-
बॉलीवुड के सुपरफिट और ओल्डेस्ट यंग माने जाने वाले अनिल कपूर (Anil Kapoor) आज भी फिल्म इंडस्ट्री में छाए हुए हैं। उनका क्रेज फिल्म राम-लखन की तरह ही आज भी बना हुआ है। खास बात ये है कि अनिल अपने कई साल छोटी हिरोइनों के साथ भी फिट नजर आते हैं। करीना कपूर (Kareena Kapoor) के चैट शो में अनिल कपूर अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। यहां उन्होंने करीना से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया था। अनिल ने करीना के फीस लेने से जुड़ी रोचक बात बताई थी, जिसे सुनकर करीना भी खिलखिला पड़ी थीं। तो चलिए जानें करीना कपूर से जुड़ा ये किस्सा।
-
अनिल कपूर और अनुराग कश्यप अपनी फिल्म ‘एके वर्सेज एके’ के प्रमोशन के लिए करीना कपूर के चैट शो ‘व्हाट वूमन वांट’ में पहुंचे थे। बता दें कि 2020 में अनिल की मलंग ने बॉक्स ऑफिस पर 60 करोड़ रुपये कमाई की थी। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/sonam-kapoor-father-anil-kapoor-and-bonny-kapoor-famly-was-a-tenant-in-raj-kapoor-garage/1726729/"> राज कपूर के गैराज में रहता था अनिल कपूर का परिवार, सुनीता को डेट पर ले जाने तक के नहीं होते थे पैसे</a> )
-
अनिल कपूर ने बतौर हीरो फिल्म ‘वो सात दिन’ से किया था। अनिल कपूर का क्रेज 90 के दशक में ही नहीं, बल्कि आज भी बना हुआ है।
-
चैट शो में करीना ने अनिल कपूर और अनुराग से बॉलीवुड में फीस को लेकर सवाल किया था। करीना कपूर ने इंडस्ट्री में मेल-फीमेल की फीस में अंतर पर सवाल किया था।
-
करीना कपूर ने कहा था हॉलीवुड में कई सितारों ने अपनी को-स्टार को एक समान फीस देने की मांग की है। तो क्या बॉलीवुड इंडस्ट्रीज के मेल हीरोज को ये मांग नहीं करनी चाहिए? (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-madhuri-dixit-was-crying-and-anil-kapoor-was-scared-during-the-shoot-of-the-song/1713405/ "> गाने की शूटिंग के बीच माधुरी दीक्षित जब चिल्ला-चिल्ला कर लगी थीं रोने, अनिल कपूर की हो गई थी कुछ ऐसी हालत
-
इस सवाल के जवाब में अनिल कपूर ने तपाक से कहा कि, लेकिन आपने तो मुझसे बहुत पैसे लिए हैं।
-
करीना ने हंसते हुए कहा कि वह सभी बैरियर्स को तोड़ रही हैं। इंडस्ट्री में अब एक्ट्रेसेस ऐसा कर रही हैं, अभी भी कुछ ही लोग हैं जो ऐसा कर रहे हैं।
-
अनिल कपूर ने करीना से जुड़ा एक किस्सा शो में बताया था। उन्होंने बताया था कि सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया स्टारर फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ में लीड रोल के लिए करीना से संपर्क किया था।
-
अनिल ने कहा कि जब वो किरदार के लिए करीना कपूर के साथ बातचीत कर रहे थे, तो उन्हें फोन आया, 'यार, ये तो हीरो से भी ज्यादा पैसे मांग रही है। उन्हें करीना से निगोसिएशन के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने कहा था कि बेबो जितना मांगे दे दो। साल 2018 में रिलीज हुई वीरे दि वेडिंग ने तब 80 करोड़ रुपए कमाए थे। (All Photos: Social Media)
